जोधपुर में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने दी होली की शुभकामनाएं

जोधपुर, 15 मार्च . कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल शनिवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में लोगों से मिले और होली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान इलाके के ग्रामीणों ने भी उनसे मुलाकात कर होली की बधाई दी.

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर के सर्किट हाउस में होली के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति, खासकर मारवाड़ की पहचान है.

उन्होंने बताया कि मारवाड़ के हर गांव में होली के दिन लोग एक साथ नृत्य करते हैं. युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी इसमें शामिल होते हैं. यह परंपरा बच्चों को धीरे-धीरे संस्कृति से जोड़ने का काम भी करती है.

उन्होंने अपने गांव नंदवान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी नृत्य होता है. सभी एक ही पोशाक में शामिल होते हैं, जिसमें माताएं, बहनें, युवा और बुजुर्ग साथ मिलकर नाचते हैं. यह हमारी संस्कृति को जिंदा रखता है. उन्होंने कहा कि होली हमारी पहचान और संस्कृति को बनाए रखने का सबसे बड़ा आधार है.

मंत्री ने कहा कि जब गांव या बाहर के लोग एक साथ नाचते हैं, तो उसकी भावना और जोश देखने लायक होता है. इस बार सर्किट हाउस में आए लोग एक ही पोशाक में थे, कुछ ने अंग्रेजी चश्मे पहने थे और समय के हिसाब से गीत भी गाए. इसमें पीएम मोदी के गीत भी शामिल थे. उन्होंने सभी को होली की बधाई दी और कहा कि यह ऐतिहासिक पल हर परिवार के लिए मंगलकारी हो.

जोगाराम पटेल ने कहा, “होली का यह पवित्र त्योहार सबके लिए खुशियां लाए. मैं एक बार फिर आम लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कामना है कि इस अवसर पर सभी लोगों तक मेरी भावनाएं पहुंचें.

एसएचके/