लाहौल स्पीति, 14 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 15 अप्रैल को होने वाले हिमाचल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए एक दिन पहले लाहौल पहुंचे.
अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने कुकुमसेरी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का दौरा किया और वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक, स्टाफ, छात्र-छात्राओं और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों से मुलाकात की. हालांकि, निर्माण कार्य में देरी को लेकर ठेकेदारों को उन्होंने कड़ी फटकार भी लगाई.
मंत्री नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका यह दौरा विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने और चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से था. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य इस स्कूल को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित करना है, ताकि इसका लाभ सभी छात्रों, विशेषकर क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के बच्चों को मिल सके.
उन्होंने कहा, “एकलव्य विद्यालय जैसे संस्थान हमारी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं. इनके माध्यम से हम न केवल शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक समावेशन को भी बढ़ावा दे रहे हैं.”
नेगी ने विद्यालय के दौरे के दौरान छात्रों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल और सुविधाएं प्रदान करने में कोई कमी न बरती जाए. इसके साथ ही, उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदारों को चेतावनी दी.
इस दौरान एक सवाल के जवाब में नेगी ने वन अधिकार अधिनियम को लागू करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से वन अधिकार अधिनियम को लागू करने के लिए प्रयासरत है, जिसमें अधिकतम 50 बीघा क्लेम कर सकता है.
वहीं, उन्होंने नौतोड भूमि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वन संरक्षण अधिनियम 1980 को दो साल के लिए निरस्त करने के लिए मसौदा राज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए भेजा है. इस संबंध में शीघ्र ही राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं.
हिमाचल दिवस के अवसर पर लाहौल में आयोजित होने वाले समारोह में नेगी क्षेत्र के विकास कार्यों और सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे. उनके इस दौरे से स्थानीय लोगों में उत्साह है. नेगी ने कहा कि सरकार लाहौल जैसे क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध है और यहां की जनता की हर संभव मदद की जाएगी.
–
एकेएस/डीएससी