सी-295 परियोजना देश के निजी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी-295 के देश में निर्माण को एक निजी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के वडोदरा में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे, जिसमें सी-295 विमानों का निर्माण होगा.

रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सी-295 परियोजना भारतीय निजी उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें एक निजी कंपनी द्वारा देश में एक पूर्ण सैन्य विमान का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना भारत के बढ़ते एयरोस्पेस पारिस्थितिकी तंत्र को बड़ा बढ़ावा देगी.”

उन्होंने आगे बताया कि वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वडोदरा रवाना हो रहे हैं.

सी-295 कार्यक्रम के तहत 56 विमानों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें 16 विमान सीधे एयरबस द्वारा स्पेन भेजे जाएंगे और शेष 40 का उत्पादन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) में किया जाएगा.

पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्पलेक्स की आधारशिला अक्टूबर 2022 में रखी थी.

स्पेन के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि उनके दौरे से दोनों देशों के बीच सामरिक संबंध प्रगाढ़ होंगे.

उद्घाटन से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों का संयुक्त रोड शो भी होगा. यह रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से विनिर्माण संयंत्र तक आयोजित होगा. रोड शो के बाद दोनों नेता ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे जहां उनके बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच एमओयू किए जाने की संभावना है.

वहीं, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे और फिर अमरेली जाएंगे, जहां उनका दोपहर 2.45 बजे भारत माता सरोवर के उद्घाटन का कार्यक्रम है. वह जिले में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे.

इसके अलावा, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी.

एसएचके/एकेजे