मार्च के अंत तक, चीन ने 43.95 लाख 5जी बेस स्टेशन बनाए और चालू किए

बीजिंग, 18 अप्रैल . चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रमुख ने शुक्रवार की सुबह चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष की पहली तिमाही में चीन में उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी का विकास अच्छा रहा.

संवाददाता सम्मेलन में बताया गया है कि चीन का डिजिटल उद्योग अच्छी तरह से विकसित हो रहा है, 5जी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता बड़े मॉडल जैसी डिजिटल तकनीक तेजी से विकसित हो रही हैं.

पहले दो महीनों में, डिजिटल उद्योग के व्यावसायिक राजस्व में वर्ष-दर-वर्ष 8.2% की वृद्धि हुई. नेटवर्क अवसंरचना की क्षमताएं निरंतर बढ़ रही हैं. मार्च के अंत तक कुल 43.95 लाख 5जी बेस स्टेशन बनाए जा चुके हैं और उन्हें परिचालन में लाया जा चुका है.

इस वर्ष की पहली तिमाही में, चीन का दूरसंचार उद्योग स्थिर और व्यवस्थित रूप से विकसित हुआ, दूरसंचार कारोबार की कुल मात्रा में साल-दर-साल 7.7% की वृद्धि हुई.

आंकड़े बताते हैं कि पहली तिमाही में, कुल दूरसंचार व्यवसाय राजस्व 4 खरब 46 अरब 90 करोड़ युआन तक पहुंच गया. चीन की 5जी नेटवर्क क्षमता और सिग्नल कवरेज स्तर में सुधार जारी है.

प्रशासनिक गांवों में 5जी का अनुपात 90% तक पहुंच गया. इसके अलावा, चीन में दूरसंचार का विस्तार भी जारी है. मार्च के अंत तक, चीन में 2,400 से अधिक विदेशी-निवेशित दूरसंचार कंपनियां थीं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26.5% की वृद्धि थी.

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रमुख ने कहा कि वे औद्योगिक नवाचार को गहरा करना जारी रखेंगे, वायरलेस एआई जैसी प्रमुख 6जी प्रौद्योगिकियों के परीक्षण और सत्यापन का आयोजन करेंगे और प्रौद्योगिकियों की परिपक्वता में तेजी लाएंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/