तमिलनाडु के विलावनकोड में उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों पर की जाएगी : अधिकारी

चेन्नई, 2 मार्च . तमिलनाडु के विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव मौजूदा कांग्रेस विधायक एस. विजयधरानी के भाजपा में जाने के बाद जरूरी हो गया है, जिसकी घोषणा चुनाव आयोग (ईसी) के दिशानिर्देशों के आधार पर की जाएगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सत्यब्रत साहू ने यह बात शनिवार को कही.

सीईओ ने को यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी करने के लिए राज्य में अर्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां तैनात की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि 7 मार्च तक पूरी होने वाली तैनाती राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बढ़ाने में मददगार होगी.

इससे पहले दिन में, सीईओ ने मरीना बीच पर एक साइक्लोथॉन, ‘पेडल फॉर वोट’ को हरी झंडी दिखाई.

साइक्लेथॉन का उद्देश्य मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करना और मतदान के महत्व पर प्रकाश डालना था.

तमिल गढ़ में द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच मुकाबला है, ऐसे में भाजपा के एक बड़ी ताकत के रूप में मैदान में उतरने से राज्य में समीकरण बदल सकते हैं.

एसजीके/