7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 14 नवंबर को होगी मतगणना

New Delhi, 6 अक्टूबर . भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ अन्य 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा की है. इन राज्यों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मतगणना होगी.

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा (77) और बडगाम (27) विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा. इसके अलावा, Rajasthan की अंटा, पंजाब की तरनतारन, Jharkhand की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और Odisha की नुआपाड़ा सीटों पर वोटिंग होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने Monday को घोषणा की कि उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि Odisha की नुआपाड़ा और जम्मू-कश्मीर की नगरोटा व बडगाम सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी. बाकी अन्य सीटों के लिए आखिरी तारीख 21 अक्टूबर होगी. 7 सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख 24 अक्टूबर होगी, जबकि Rajasthan की अंटा सीट पर 27 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. 6 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त थीं. Rajasthan की अंटा सीट पर कंवरलाल को अघोषित किया गया था, जिससे यह सीट खाली हुई.

जम्मू-कश्मीर की नगरोट सीट से देवेंद्र सिंह राणा विधायक बने थे. Jharkhand की घाटशिला सीट से रामदास सोरेन, तेलंगाना की जुबली हिल्स से मगंती गोपीनाथ, पंजाब की तरनतारन से कश्मीर सिंह सोहल, मिजोरम की डंपा से लालरिन्तलुआंगा सैला और Odisha की नुआपाड़ा से राजेंद्र ढोलकिया ने जीत हासिल की थी. हालांकि, इन सभी विधायकों की बाद में मृत्यु हो गई थी.

Monday को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा की. बिहार में दो चरणों (6 नवंबर और 11 नवंबर) में मतदान होगा. 14 नवंबर को 8 सीटों पर उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

डीसीएच/