शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर हुआ बंद

मुंबई, 10 मई . भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का कारोबारी सत्र फायदे वाला रहा. बाजार के ज्यादा बड़े इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 260 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 72,664 अंक और एनएसई बेंचमार्क निफ्टी 97 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 22,055 अंक पर बंद हुआ.

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में ज्यादा खरीदारी हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 423 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 49,532 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 111 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 16,106 अंक पर बंद हुआ.

एनएसई पर 1421 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 803 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स पैक में 19 हरे निशान और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए. एनटीपीसी, पावर ग्रिड, जेएसडब्लू स्टील, एशियन पेंट्स और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. इनमें 2.8 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक की तेजी रही. वहीं, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम टॉप लूजर्स थे.

मार्केट के जानकारों के मुताबिक, “बाजार आज सकारात्मक था, लेकिन कम मतदान प्रतिशत और चुनाव परिणाम की अनिश्चितता के कारण गिरावट का एक ट्रेंड अभी उभर रहा है. मार्जिन कम होने और आरबीआई के एक्शन के कारण वित्तीय शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है. प्रीमियम वैल्यूएशन के कारण एफआईआई अभी भी बिकवाली कर रहे हैं.”

“अमेरिका के महंगाई के आंकड़े और चीनी ईवी कंपनियों पर यूएस एजेंसियों के एक्शन पर बाजार की आने वाले समय में निगाहें होंगी.”

एबीएस/