शेयर बाजार में निचले स्तरों से लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 131 अंक बढ़कर बंद

मुंबई, 24 जून . भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. बाजारों की शुरुआत नकारात्मक हुई थी, लेकिन कारोबारी सत्र में तेजी हुई और दिन के ऊपरी स्तरों पर बाजार बंद हुआ.

सेंसेक्स 131 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 77,341 और निफ्टी 36 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 23,537 पर बंद हुआ.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 147 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 55,577 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 18 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 18,217 पर बंद हुआ.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी और कंजम्पशन इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया और हेल्थकेयर इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुए हैं.

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, पावर ग्रिड, सन फार्मा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, रिलायंस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स थे.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि निफ्टी में शुरुआती कारोबारों में गिरावट हुई. इसके बाद तेजी देखने को मिली. 23,300 के ऊपर ट्रेंड बुलिश बना हुआ है. ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर कायम रहना चाहिए. 23,600 एक रुकावट का स्तर है.

कारोबारी सत्र की शुरुआत में बाजार में गिरावट थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही करीब आधा-आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले थे.

एबीएस/एबीएम