मध्य प्रदेश: इंदौर में व्यापारी चिराग जैन की चाकू मारकर हत्या, हमले के बाद बिजनेस पार्टनर फरार

इंदौर, 23 अगस्त . Madhya Pradesh के इंदौर शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में Saturday को एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी. मिलन हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी चिराग जैन की उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर विवेक जैन ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है.

Police के अनुसार, सुबह विवेक जैन ने चिराग जैन के घर में घुसकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया. चिराग पर कई बार चाकू से वार किए गए, जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उस समय चिराग की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी, लेकिन उनका बेटा मौजूद था, जिसने हमलावर को पहचान लिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. प्रारंभिक जांच में Police को पता चला कि चिराग और विवेक के बीच पुराने व्यावसायिक मतभेद थे, जो इस हत्याकांड का कारण हो सकते हैं. दोनों पहले एक साथ व्यापार करते थे, लेकिन कुछ समय पहले उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग रास्ते चुन लिए.

Police का मानना है कि यह पुरानी रंजिश ही इस वारदात की वजह बनी. Police ने आरोपी विवेक जैन की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो आसपास के cctv फुटेज खंगाल रही हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना तब घटी जब सूचना मिली कि मिलन हाइट्स के फ्लैट नंबर 806 में एक व्यक्ति खून से लथपथ और चाकू से गोदी हुई हालत में मिला है. मौके पर मौजूद Police अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान फ्लैट मालिक चिराग जैन के रूप में हुई, जो उस समय घर पर ही था. घर पर केवल उसका छोटा बेटा ही मौजूद था.

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि चिराग जैन पर उसके परिचित विवेक जैन ने हमला किया था, जो फ्लैट पर आया था. चिराग जैन की मौके पर ही मौत हो गई. Police ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी विवेक जैन की तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं.

एकेएस/पीएसके