बुरहानपुर, 3 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) के कारण मध्य प्रदेश के बुरहानपुर को नई पहचान मिल रही है. जिले की पहचान अब केला और हल्दी के उत्पादन से भी हो रही है.
बुरहानपुर में पिछले दिनों हल्दी-केला उत्सव आयोजित किया गया था. इसके बाद रूस की राजधानी मास्को में आयोजित एक प्रदर्शनी में यहां की हल्दी को पसंद किया गया. इस प्रदर्शनी में बुरहानपुर की हल्दी का लैब टेस्ट हुआ, जहां इसकी गुणवत्ता अच्छी पाई गई. अब हल्दी के रकबे में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
बुरहानपुर के हॉर्टीकल्चर विभाग के अनुसार, जिले में 1,680 किसान हल्दी उत्पादन से जुड़े हैं और कुल 32 हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं. लोग हल्दी के उत्पादन से जुड़ रहे हैं और स्वरोजगार में बढ़ोतरी हो रही है.
जिला हॉर्टीकल्चर अधिकारी राजू बड़वाया ने को बताया, “23 जनवरी से 9 फरवरी तक रूस की राजधानी मास्को में इंटरनेशनल एक्सपो आयोजित हुआ था. वहां पर हमने केले और हल्दी के उत्पाद को दिखाया था और लोगों को ये काफी पसंद आईं. मार्च में करीब 10 क्विंटल पीसी हुई हल्दी रूस को निर्यात की गई है. कच्चे केले को लेकर भी हमारी बात चल रही है. बहुत ही जल्द ईरान के रास्ते से कच्चा केला भी जाएगा. ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से किसान लाभान्वित हो रहे हैं.”
उन्होंने बताया, “प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके अंतर्गत जिले में करीब 300 प्रस्ताव स्वीकृत हो चुके हैं और 200 इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं. इस योजना से किसान, उद्यमी और बेरोजगार युवा लाभान्वित हो रहे हैं.”
युवा उद्यमी संदीप रावली ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है. रोजगार नहीं मिलने के बाद ‘पीएमएफएमई’ योजना के माध्यम से लोन लेकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने कहा, “मैंने 25 लाख रुपये का लोन लिया, जिसमें नौ लाख रुपये की सब्सिडी मिली है. पीएम मोदी को इस योजना के लिए बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.”
संदीप रावली जैसे कई उद्यमी योजना से लाभान्वित होकर व्यापार कर रहे हैं. स्वरोजगार करने के साथ-साथ वे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं. कंपनी में काम करने वाली महिलाओं ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें रोजगार मिल रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया.
–
एससीएच/एकेजे