दुबई, 1 जनवरी . जसप्रीत बुमराह की टॉप परफॉरमेंस ने उनको दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बना दिया है. बुमराह को 907 रेटिंग अंक मिले हैं जिसके चलते उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के 904 रेटिंग अंक को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही बुमराह भारत के सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं.
भारतीय तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दिसंबर 2016 में 907 अंक हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी अपने बॉक्सिंग डे प्रदर्शन के चलते 15 रेटिंग अंक बढ़कर एक स्थान ऊपर जाकर गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने टेस्ट क्षेत्र में अपनी बढ़त जारी रखी और वह छह स्थान ऊपर जाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए. सेंचुरियन बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उनके सात विकेटों ने उन्हें पहली बार 800 अंकों के आंकड़े को पार करने में मदद की.
बल्लेबाजी रैंकिंग में, कई खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रगति की. दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम सेंचुरियन टेस्ट में 89 और 37 रनों की अपनी लाजवाब पारियों की बदौलत शीर्ष 20 में वापस आ गए. उनके प्रयासों ने दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्होंने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
भारत के यशस्वी जायसवाल ने अपनी जंप जारी रखी और एक स्थान ऊपर जाकर करियर-बेस्ट चौथे स्थान पर पहुंच गए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी शतकीय पारी के बाद सातवें स्थान पर पहुंच गए.
भारत के नीतीश कुमार रेड्डी 20 स्थान ऊपर जाकर 53वें स्थान पर पहुंच गए. इस खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया है.
इस बीच, जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में, अफगानिस्तान के रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहिदी के दोहरे शतकों ने उन्हें क्रमशः 52वें और 57वें स्थान पर पहुंचा दिया.
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों सीन विलियम्स (19वें) और क्रेग इरविन (47वें) ने भी बढ़त हासिल की, जिसमें विलियम्स ने 2014 में ब्रेंडन टेलर के बाद से एक जिम्बाब्वे बल्लेबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की.
टी20ई में, न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर टॉप-10 में प्रवेश कर गए, जबकि श्रीलंका के पाथुम निसांका शीर्ष पांच बल्लेबाजों के करीब पहुंच गए.
–
एएस/