आईटीबीपी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. भर्ती के जरिए 248 पदों पर जारी किया गया है. आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर 2023 से शुरू होंगे. वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आवेदन शुल्क
आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है. फीस भुगतान सहित अन्य चीजें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा
आईटीबीपी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 28 नवंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी. साथ ही ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. साथ ही संबंधित खेलों में स्पोर्ट्स का नेतृत्व किया है. अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि गाइडलाइंस पढ़कर ही आवेदन करें.

भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा.
– अब आईटीबीपी 2023 का फॉर्म भरना होगा.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखना होगा.
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें.

Check Also

पन्नुन की हत्या की साजिशकर्ताओं को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, 8 दिसंबर भारत और अमेरिका को रणनीतिक साझेदार बताते हुए व्हाइट हाउस ने गुरुवार …