शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड, नया ऑल टाइम हाई लगाकर 23,465 पर बंद हुआ निफ्टी

नई दिल्ली, 14 जून . भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांकों में शुक्रवार को कारोबार एक सीमित दायरे में हुआ. दिन के दौरान निफ्टी ने 23,490 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. सेंसेक्स 181 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 76,992 पर और निफ्टी 66 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 23,465 पर बंद हुआ.

बैंक निफ्टी ने भी शुक्रवार को एक सीमित दायरे में कारोबार किया और यह 155 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 50,002 पर बंद हुआ.

सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो इंडेक्स 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर था. पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल और इन्फ्रा करीब आधा प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए हैं. केवल आईटी इंडेक्स ही 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, सनफार्मा और टाटा स्टील टॉप गेनर्स थे. टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी और एसबीआई टॉप लूजर्स थे.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अपट्रेंड बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 573 अंक या 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,225 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 135 अंक या 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,043 अंक पर बंद हुआ.

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी 50,000 के स्तर को तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ. इसे आगे बढ़ने के लिए 50,200 के लेवल के ऊपर टिकना काफी जरूरी है. अगर ऐसा होता है तो ये 51,000 तक जा सकता है. 49,500 से लेकर 49,400 का स्तर एक मजबूत सपोर्ट के रूप में बना हुआ है.

एबीएस/एबीएम