बरेली में बवाल की साजिश करने वालों पर बुलडोजर एक्शन : जेपीएस राठौर

बरेली, 30 सितंबर . यूपी के बरेली में बवाल की साजिश रचने वालों के यहां Tuesday को बुलडोजर एक्शन हुआ. बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई की.

प्रशासन की टीम का कहना है कि गैराज नगर निगम और नाले की जमीन पर बना है. बताया जा रहा है कि जिस पर एक्शन हुआ है, वो तौकीर रजा का रिश्तेदार है. वहीं, मोहसिन ने दावा किया कि उसके पास कोर्ट का स्टे है. इसी बात को लेकर मोहसिन ने Police से धक्का-मुक्की की.

बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर का कहना है कि बुलडोजर का आमंत्रण देने वालों के यहां बुलडोजर पहुंचा है. हम लोग तो शांति से बैठे थे. यह लोग अशांति भी करेंगे और अवैध कब्जे भी करेंगे. यह कैसे चलेगा.

बताया जा रहा है कि जहां कार्रवाई हुई है, वहां नाले पर बाउंड्रीवॉल बनाकर अवैध तरीके से चार्जिंग स्टेशन बनाया गया था. बुलडोजर से बाउंड्री को तोड़ दिया गया. इस कार्रवाई से खलबली मच गई.

वहीं, मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है. मोहसिन ने आंवला भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि यह मामला सिर्फ Political है. बीडीए की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल में हमसफर बरातघर को सील कर दिया है.

जिला प्रशासन ने तौकीर के साथी और उसके आर्थिक मददगार के करीबी नेटवर्क पर निगरानी बढ़ा दी है. प्रशासन को उन पर सामुदायिक कार्यक्रमों की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियों को वित्तपोषित करने और रणनीति बनाने का संदेह है. वहीं, मोहसिन का रिसॉर्ट भी सील कर दिया गया.

विकेटी/एबीएम