लखनऊ, 28 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को अवैध हथियारों के सप्लायर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित मिश्रा ने बताया कि थाना खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी एक हथियार तस्कर रिजवान अंसारी को गिरफ्तार किया गया. वह तीन महीने से दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में जेल में बंद था. वह 26 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था. जेल से छूटने के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ रिहाई की खुशी में मोहल्ले में जश्न मनाया था.
उन्होंने बताया कि जश्न के दौरान अवैध असलहों से हवाई फायरिंग की गई थी. जिससे आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था. इस संबंध में थाना खुर्जा नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दो टीम जांच कर रही थी. इसी बीच आरोपी के गाड़ी से कहीं जाने की खबर मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए.
एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि तलाशी के दौरान सात अवैध तमंचे और दो पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
बता दें कि अपराधी के जेल से निकलते ही उस पर बुलंदशहर पुलिस की निगरानी शुरू हो गई थी. जैसे ही वह बुलंदशहर के खुर्जा में अपने घर पहुंचा तो आतिशबाजी शुरू हो गई. पुलिस को इंतजार था. बुलंदशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
–
विकेटी/एबीएम