बुलंदशहर, 23 जनवरी . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
आरोपी को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान नीरज उर्फ सम्राट के रूप में हुई है.
सीओ शिव ठाकुर ने मीडिया को बताया कि कल देर शाम सलेमपुर थाने की पुलिस खैरपुर बंबा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आ रहा था. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. व्यक्ति रूका नहीं और उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों तरफ से काई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
सीओ ने आगे बताया कि आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज उर्फ सम्राट बताया है. आरोपी थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव पचदेवरा का निवासी है. नीरज के खिलाफ सलेमपुर थाने में विभिन्न अपराध के कई मामले दर्ज हैं. वह वांछित चल रहा था. आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
उल्लेखनीय है कि नीरज के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट के पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी के पास से एक बाइक, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं. घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
–
एफजेड/