चंडीगढ़, 6 जनवरी . चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के पास पांच दशक पुरानी महफिल होटल की इमारत सोमवार सुबह ढह गई. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं.
प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय प्रशासन ने पहले इमारत को असुरक्षित घोषित कर सील कर दिया था. हालांकि, शहर के मध्य में स्थित इस इमारत के ढहने से कोई हताहत नहीं हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि इमारत सुबह करीब सात बजे गिर गई.
जानकारी के अनुसार, इमारत के पिलरों और दीवारों में दरारों के कारण असुरक्षित घोषित किए जाने से पहले, इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. पुलिस ने किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए इलाके में बैरिकेडिंग कर दी थी.
एक पुलिस अधिकारी ने को बताया कि सुबह डायल 100 पर एक कॉल आई थी. जिसमें इमारत के गिरने की जानकारी दी गई. इमारत के गिरने के किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले होटल में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी तीन पिलरों और दीवारों में दरारें आ गई थी, जिससे तो आस-पास की इमारतें भी हिल गई थीं. इमारतों में भूकंप के जैसे झटके महसूस किए गए थे, जिस वजह से लोगों में दहशत फैल गई थी.
सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग के आसपास बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए गए थे.
–
एफजेड/