देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों को संतुष्ट करेगा बजट : सीएम भूपेन्द्र पटेल

गांधीनगर, 23 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को आ गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बजट पर अपनी प्रतिकिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट विकसित भारत के निर्माण को सुनिश्चित करेगा.

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की रूपरेखा है. यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा चुनाव से पहले किए किए गए वादों को पूरा करेगा. यह बजट देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को संतुष्ट करेगा.

वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आम बजट अमृत काल के लिहाज से बहुत ही अहम है. यह देश के 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक न्याय दिलाने वाला है.

उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, गरीब, युवा तथा महिला सभी के लिए कुछ न कुछ है. इसलिए, मैं कह सकती हूं कि आज का बजट देश को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय देने वाला है, जिसमें मध्यम वर्ग को न्याय, औद्योगीकरण को बढ़ावा, बेरोजगारों को रोजगार तथा गरीब आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों को न्याय देने की व्यवस्था है.

एसएम/