नई दिल्ली, 1 फरवरी . सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट को आम जनता के हित में बताया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो बजट पेश हुआ है, वह समाज के हर वर्ग के लिए खुशहाली लेकर आएगा. केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट युवाओं, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों और आम जनता के हित में है. इस बजट में सभी की जरूरतों का ध्यान रखा गया है. केंद्र सरकार के बाद अब राज्य का भी बजट आएगा.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष का काम केवल विरोध करना है. उनके पास मुद्दों का अभाव है, ऐसे में वो बिना वजह के अनर्गल बयान को हवा देते रहते हैं.
वहीं एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘राष्ट्रीय बजट’ की बजाय बिहार केंद्रित बजट बताया. आव्हाड ने कहा कि इस बजट में बिहार का उल्लेख इतनी बार किया गया कि ऐसा प्रतीत हुआ जैसे यह बजट विशेष रूप से बिहार के लिए तैयार किया गया हो. पिछड़े राज्यों को सहायता देना एक सकारात्मक कदम है, लेकिन वित्त मंत्री को पूरे देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए.
सरकार सोचती है कि इस बजट के जरिए वह बिहार और दिल्ली के लोगों का दिल जीत लेगी, यह सोच गलत है. बिहार और दिल्ली की जनता आज भी कई मुद्दों से जूझ रही है, चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य सेवा हो. बजट से ही पता चलता है कि पिछले साल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए आवंटित धनराशि का पूरा उपयोग नहीं किया गया था. इसी तरह सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए बने छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की भी अनदेखी की गई है. इस बजट के जरिए चुनाव जीतने की भाजपा की राजनीतिक मंशा सफल होने वाली नहीं है.
–
एकेएस/