Power Holding Company Bihar Online Form: बिहार में बिजली विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बुरी खबर है. आप बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी यानी BSPHCL Recruitment 2024 Online form अभी नहीं भर पाएंगे. बीएसपीएचसीएल द्वारा जारी नौकरी के विज्ञापन के अनुसार बिहार बिजली विभाग में 2610 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होनी थी. लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया है. इसके लिए bsphcl.co.in पर नोटिस जारी कर कंपनी ने माफी भी मांगी है.
पावर होल्डिंग कंपनी बिहार विज्ञापन संख्या 01/24. 02/24. 03/24, 04/24, 05/24 और 06/24 के तहत टेक्नीशियन ग्रेड 3, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क समेत अलग-अलग 2,610 पदों पर निकली वैकेंसी का फॉर्म 1 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन भरा जाना था. बीएसपीएचसीएल भर्ती 2024 स्थगित क्यों की गई है?
BSPHCL Recruitment Postponed: क्यों स्थगित हुई बिहार पॉवर होल्डिंग भर्ती?
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जारी लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है-
‘नियोजन सूचना संख्या- 01/24. 02/24. 03/24, 04/24, 05/24 और 06/24 के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तकनीकी कारणों से बाधित है. जल्द ही आवेदन हेतु लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा. विस्तृत सूचना बाद में दी जाएगी. असुविधा के लिए खेद है.’
अगर आप इस बिहार बिजली विभाग भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो BSPHCL से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-
- BSPHCL Helpline Number- 0612-2505559
- BSPHCL Email ID- [email protected]
बिहार पावर होल्डिंग वैकेंसी डिटेल 2024
- टेक्नीशियन ग्रेड 3- 2000
- स्टोर असिस्टेंट- 80
- करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क- 150
- जूनियर अकाउंट्स क्लर्क- 300
- जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 40
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 40
- कुल पद- 2,610
Bihar Power Holding Vacancy 2024: किसे मिलेगी नौकरी
पद का नाम | शैक्षणिक योग्यता | सैलरी (प्रति माह) |
टेक्नीशियन ग्रेड 3 | 10वीं और ITI इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में | पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 4) |
स्टोर असिस्टेंट | सामान्य ग्रेजुएट | पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5) |
करेंस्पॉन्डेंस क्लर्क | सामान्य ग्रेजुएट | पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5) |
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क | सामान्य ग्रेजुएट | पे बैंड 9,200 – 15,500 (लेवल 5) |
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर | इलेक्ट्रिकल में 3 साल का डिप्लोमा | पे बैंड 25,900 – 48,900 (लेवल 8) |
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर | 4 साल का बीई/ बीटेक/ बीएससी इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) | पे बैंड 36,800 – 58,600 (लेवल 9) |
अब बिहार में पावर होल्डिंग वैकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे, इसकी जानकारी के लिए आपको निरंतर ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in विजिट करते रहना चाहिए. क्योंकि विभाग कभी भी नया नोटिस जारी कर सकता है.