बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

मंगलौर, 30 अक्टूबर . मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरवत करीम अंसारी का सोमवार को निधन हो गया. वे 66 वर्ष के थे और लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. कुछ महीने पहले मुंबई में भी उनका इलाज हुआ था.

बसपा विधायक की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक जताया. उन्होंने कहा कि मंगलौर विधानसभा से विधायक एवं बसपा नेता सरवत करीम अंसारी के असामयिक निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

प्रदेश के कई बड़े राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर शोक जताया है.

विधायक अंसारी की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया था. बताया गया कि वह तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे. उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी. दिल्ली स्थित अस्पताल में ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली है.

स्मिता/एबीएम

Check Also

तेलंगाना के सीएम के ‘बिहारी डीएनए’ को लेकर दिए बयान पर भाजपा नीतीश को घेरने में जुटी

पटना, 8 दिसंबर . कांग्रेस नेता और तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बिहार …