लखनऊ, 2 फरवरी . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को यूपी पुलिस और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अयोध्या में एक दलित बेटी के अपहरण और हत्या के मामले को लेकर तीखा बयान दिया.
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अयोध्या के सहनवां में एक दलित बेटी तीन दिन से गायब थी. लेकिन यूपी की नकारा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी सही से कार्रवाई नहीं की. अगर सही वक़्त पर पुलिस हरकत में आ जाती तो शायद ये बेटी बच जाती. इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों के साथ दोषी पुलिसवालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
आकाश आनंद ने यूपी पुलिस की नाकामी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “दरअसल वीवीआईपी सेवा में व्यस्त उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी नकारा हो चुकी है कि अब गरीब, शोषित, वंचित समाज की जान की उसके लिए कोई कीमत ही नहीं है. हमारे समाज की इस बेटी के साथ जो अमानवीय हरकत हुई है, उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और यहां की भाजपा सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. महिलाओं के खिलाफ अपराध में यूपी नंबर वन हो गया है और यही भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.”
आकाश आनंद ने आगे दावा किया कि भाजपा के जंगल राज ने सपा के जंगल राज को भी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा, “भाजपा के जंगल राज ने अब समाजवादी पार्टी के जंगल राज को भी पीछे छोड़ दिया है. सूबे के मुखिया और उनका पूरा तंत्र अभी इसी में व्यस्त है कि कुंभ की मौतों का आंकड़ा कैसे छिपाया जाए. योगी जी आप और आपका प्रशासन अगर गरीब, मजलूमों, दलितों को सुरक्षा नहीं दे सकता है तो आपको तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और अयोध्या क्षेत्र के सांसद अवधेश प्रसाद जी को घड़ियाली आंसू न बहा कर सोचना चाहिए कि तीन दिन से वह कहां थे. संसद में महाकुंभ पर चर्चा की मांग करने वाले सांसद जी के पास इस बेटी को न्याय दिलाने का वक्त नहीं था, तो अब मीडिया के सामने रोने का नाटक कर रहे हैं.
–
पीएसके/