BSNL का ₹99 वाला सस्ता प्लान: 15 दिन की सर्विस वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). India संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए ₹100 से कम कीमत वाला एक लोकप्रिय प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह ₹99 का प्लान सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है और इसे कंपनी का एंट्री-लेवल पैक माना जा रहा है.

BSNL

BSNL की नेटवर्क स्थिति और 4G विस्तार
BSNL ने देशभर में करीब 1 लाख साइट्स पर 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं, जिससे ग्राहकों को नेटवर्क अनुभव में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है. कंपनी जल्द ही 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी शुरुआत Mumbai और दिल्ली से की जाएगी. गौरतलब है कि पहले इन दोनों शहरों में BSNL की सहयोगी इकाई MTNL (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) सेवाएं प्रदान करती थी.

BSNL का ₹99 प्रीपेड प्लान: फायदे और सीमाएं
BSNL के ₹99 वाले इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड डेटा भी शामिल है, लेकिन इसकी हाई-स्पीड लिमिट सिर्फ 50MB तक है. इसके बाद डेटा स्पीड 40 Kbps रह जाती है.

इसलिए अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले यूज़र हैं, तो यह प्लान आपके लिए उपयुक्त नहीं है. लेकिन अगर आपको कम समय के लिए कॉलिंग और सिम एक्टिवेशन की जरूरत है, तो यह पैक आपके लिए एक किफायती विकल्प साबित हो सकता है.

सर्विस वैलिडिटी और मासिक खर्च
₹99 प्लान की सर्विस वैलिडिटी 15 दिन की है. यानी अगर आप पूरे महीने सिम को सक्रिय रखना चाहते हैं, तो आपको यह रिचार्ज दो बार करना होगा, जिससे कुल खर्च करीब ₹200 प्रति माह आएगा.

वास्तव में, यह लागत निजी टेलिकॉम कंपनियों के रेट्स के लगभग समान ही है. ऐसे में सवाल उठता है — क्या यह प्लान वास्तव में सस्ता है या नहीं? फैसला आखिरकार यूज़र पर निर्भर करता है.

Leave a Comment