बीएसएफ ने विश्व के सामने सीमा सुरक्षा के सर्वोच्च आदर्श स्थापित किए: अमित शाह

भुज, 21 नवंबर . Gujarat के भुज में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का 61वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. Union Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम का जिक्र करते हुए लिखा, उत्कृष्टता का उत्सव!

भुज में आयोजित बीएसएफ की हीरक जयंती समारोह में जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ ने सभी फ्रंटियरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गौरव प्राप्त किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीमा प्रबंधन में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी तथा प्रशिक्षण एवं खेल गतिविधियों में श्रेष्ठता के लिए अश्विनी कुमार ट्रॉफी जम्मू फ्रंटियर के निरीक्षक महानिरीक्षक शशांक आनंद को प्रदान की.

उन्होंने लिखा कि यह सम्मान जम्मू फ्रंटियर और उसके वीर सीमा प्रहरियों की समर्पण-भावना, पेशेवर दक्षता और उत्कृष्टता का प्रतिबिंब है, जो राष्ट्र की प्रथम रक्षा पंक्ति में सदैव दृढ़तापूर्वक तैनात रहते हैं.

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ ने बीते छह दशकों से देश की सीमाओं की पूरी तत्परता से सुरक्षा कर विश्व के सामने सीमा सुरक्षा के सर्वोच्च आदर्श स्थापित किए हैं. आज Gujarat के भुज में बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में वीर जवानों से संवाद किया.

मोदी Government में बीएसएफ और आधुनिक हो रही है व नई तकनीकों से लैस होकर दुनिया की सबसे सक्षम सुरक्षा बल बन रही है.

उन्होंने कहा कि बर्फीले पहाड़ हों, दुर्गम जंगल हों या रेगिस्तान, बीएसएफ सीमाओं को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है.

भुज में बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में शहीद जवान के परिजन और वीर जवानों को सम्मानित किया तथा बल की छह दशकीय यात्रा की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया.

वहीं, जम्मू बीएसएफ ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि Gujarat के भुज में आयोजित बीएसएफ के हीरक जयंती समारोह में जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ सभी फ्रंटियरों में सर्वश्रेष्ठ के रूप में उभरा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ फ्रंटियर के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी और प्रशिक्षण एवं खेल गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ फ्रंटियर के लिए अश्विनी कुमार ट्रॉफी महानिरीक्षक जम्मू फ्रंटियर शशांक आनंद को प्रदान की.

यह जम्मू फ्रंटियर और उसके गौरवशाली सीमा प्रहरियों के समर्पण, व्यावसायिकता और उत्कृष्टता का एक उल्लेखनीय सम्मान है, जो देश की रक्षा की पहली पंक्ति पर मजबूती से खड़े हैं.

एमएम/वीसी