भारत-बांग्लादेश सीमा पर 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट जब्त : बीएसएफ

कोलकाता, 7 सितंबर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट और छह पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र जब्त किए हैं, जब उन्हें पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) के साथ बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, “नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ की एक नाव पार्टी को सोनाई नदी पर तैरता हुआ एक अजीब सफेद बोरा मिला. बोरी को रस्सियों से बांधकर बांग्लादेश की ओर घसीटा जा रहा था. ताराली-I सीमा चौकी पर तैनात 143 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने बोरी को पानी से बाहर निकाला, जिसमें पासपोर्ट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पाए गए.”

उन्होंने कहा कि निरीक्षण से पता चला कि पुलिस मंजूरी प्रमाणपत्र पासपोर्ट धारकों द्वारा क्रोएशिया की यात्रा की सुविधा के लिए थे.

संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग और यूरोपीय संघ द्वारा 2020 के लिए सामने आए आंकड़ों के अनुसार, क्रोएशिया में शायद ही कोई बांग्लादेशी अप्रवासी है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह संभव है कि घुसपैठियों के लिए एक ग्रुप द्वारा इस्तेमाल किए गए पासपोर्ट और क्लीयरेंस प्रमाणपत्र क्रोएशिया से स्थानांतरित होने के बाद वापस भेज दिए जाते हैं. कुछ संशोधनों के बाद इनका उपयोग अन्य घुसपैठियों या तस्करी पीड़ितों के लिए किया जा सकता है.”

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक बड़े रैकेट का हिस्सा है जिसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं.

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने तेंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग और स्थानीय पुलिस से संपर्क कर दस्तावेज सौंप दिया है.

एसएचके/जीकेटी