राजौरी, 4 अक्टूबर . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार को राजौरी शहर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
बीएसएफ ने राजौरी शहर में, खास तौर पर सलानी पुल क्षेत्र में नए बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया. 79 बटालियन के राजौरी सेक्टर मुख्यालय के कर्मियों ने इस पहल में हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दिया.
बीएसएफ कर्मियों ने स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए क्षेत्र की सफाई की और लोगों को स्वच्छ एवं हरित भारत के लिए अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए भी जागरूक किया.
बीएसएफ राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी सीएमएस रावत ने खुद इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया और कर्मियों को प्रेरित किया. इसके बाद, बीएसएफ कर्मियों द्वारा स्वच्छता के महत्व पर एक प्रस्तुति भी दी गई.
इस मौके पर डीआईजी सीएमएस रावत ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना जरूरी हो गया है. हमें उन्हें यह सिखाने की जरूरत है कि वे अपने घरों और आसपास के वातावरण को कैसे साफ रखें.
एक कहावत है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. स्वस्थ शरीर तभी रह पाएगा जब आसपास का वातावरण साफ रहेगा. चाहें अपना घर हो, गली हो, मोहल्ला हो, हम सभी नागरिकों को मिलकर आगे आना चाहिए और साफ सफाई में योगदान देना चाहिए. भारत स्वच्छ रहेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे और देश विकास की ओर आगे बढ़ेगा.
हमारे जवान गांवों में भी जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे, ताकि साफ सफाई में योगदान दें. भारत तभी स्वच्छ हो पाएगा जब हर कोई इसमें योगदान देगा.
–
एफजेड/