![]()
मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है, जो कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन हैं.
Prime Minister मोदी ने कहा, “बिहार का गौरव बढ़ाना, यहां की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना एनडीए-भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जब India समृद्ध था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी. आज विकसित India बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है.”
विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राजद-कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं. इन पार्टियों ने बरसों तक बिहार पर एकछत्र राज किया, लेकिन आपको सिर्फ विश्वासघात दिया. 5 शब्दों में राजद-कांग्रेस के कारनामों की कथा कहना चाहता हूं. ये पांच शब्द हैं, ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’. यह जंगलराज की पहचान है. यह राजद और उनके साथियों की पहचान बन चुकी है.”
उन्होंने कहा, “जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ता है. जहां कटुता बढ़ाने वाली राजद-कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है. जहां राजद-कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामोनिशान नहीं होता है. जहां करप्शन होता है, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता है. सिर्फ कुछ परिवार ही फलते-फूलते हैं.
राजद-कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते हैं.”
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर छठ मईया के अपमान का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, “ये कांग्रेस और राजद के लोग छठी मईया का अपमान कर रहे हैं. जो महिलाएं निर्जला इतना लंबा व्रत रखती हैं, जो गंगा जी में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. वो राजद-कांग्रेस की नजर में ड्रामा करती हैं.”
Prime Minister मोदी ने कहा, “क्या बिहार की माताएं-बहनें छठी मईया का ये अपमान बर्दाश्त करेंगी? मैं जानता हूं कि छठी मईया के इस अपमान को बिहार का कोई भी व्यक्ति भूल नहीं सकता.”
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार स्वाभिमान की धरती है. जिन लोगों ने छठ पूजा को गोली देने का काम किया है, बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा.
–
डीसीएच/