हैदराबाद, 15 मार्च . आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति ने बहुजन समाज पार्टी के लिए दो लोकसभा सीटें छोड़ने का फैसला किया है.
बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने शुक्रवार को बीएसपी के लिए नगरकुर्नूल और हैदराबाद सीटें आवंटित करने का फैसला किया.
बीआरएस ने कहा कि बीएसपी अपने दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों पर फैसला करेगी. बीआरएस 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बीआरएस प्रमुख ने बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. प्रवीण कुमार और अन्य नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर मुहर लगाई.
गत विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद बीआरएस वर्तमान में मुश्किल दौर का सामना कर रहा है. तीन मौजूदा सांसदों समेत कई नेताओं के भाजपा और कांग्रेस में चले जाने के बाद बसपा से गठबंधन करने का फैसला किया गया. यह फैसला 5 मार्च को केसीआर और प्रवीण कुमार के बीच हुई बैठक में हुआ.
केसीआर ने कहा कि दोनों पार्टियों की विचारधारा समान है, ऐसी स्थिति में दोनों एक साथ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो चुकी है.
बीआरएस अब तक 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस को 9 सीटें मिली थी. इसके तीन मौजूदा सांसदों ने पिछले हफ्ते भाजपा और कांग्रेस के प्रति वफादारी बदल ली.
बीआरएस ने 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में 39 सीटें जीती थीं. बसपा ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिली.
–
एसएचके/