रतलाम. रावटी थाने के आड़ापथ में पिछली 9 मार्च को जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बड़े भाई पर हत्या का केस पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.
रावटी थाना प्रभारी पातीराम दावरे ने बताया घटना 9 मार्च की शाम की है. आड़ापथ निवासी 40 साल के बाबू पिता हकरू निनामा का उसके बड़े भाई पूना निनामा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते 9 मार्च की शाम को दोनों में विवाद हुआ और पूना ने बाबू को लाठियों से पीट दिया. गंभीर घायल बाबू को रावटी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान बाबू की 15 मार्च को मौत हो गई. आरोपी पूना के खिलाफ हत्या का केस पंजीबद्ध करके शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.