
नागौर जिले के जायल में बुधवार को खेत में काम कर रहे एक 28 साल की युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बुधवार को ही बहन की बारात आई थी, विवाह होना था, लेकिन इसी बीच इकलौते भाई सांवताराम की मौत हो गई. जिससे परिवार में खुशी के बीच मातम छा गया. जानकारी अनुसार बहन पूजा का विवाह हो गया, वहीं गंभीर हालत में युवक को पहले जायल के अस्पताल फिर नागौर जेएलएन में रेफर किया गया, जहां उपचार के बीच शाम को उसने दम तोड़ दिया. जिस घर से बहन की डोली उठी उसी दिन भाई का शव भी पहुंचा.
जायल में ओमप्रकाश लोमरोड की बेटी पूजा का विवाह बुधवार को होना था. इसके लिए पास के गांव राजोद से बारात भी आ गई थी. सुबह जब उसका भाई सांवताराम खेत में पानी का पाइप जोड़ने गया तो वहां रखी पानी की मोटर से उसे करंट लग गया जिससे वो अचेत हो गया. आसपास के लोगों ने उसे जायल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन लगातार तबीयत बिगड़ते देख वहां के डॉक्टरों ने उसे नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया. जहां वो जिंदगी और मौत के बीच लड़ता रहा, आखिर में उसने दम तोड़ दिया. लेकिन बारात आने से बहन का विवाह संपन्न करवाया गया.