Wednesday , 29 March 2023

खदान में डूबने से भाई – बहन की मौत:बहन को डूबता देख भाई बचाने कूदा, दोनों की मौत

बच्चों के डूबने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. - Dainik Bhaskar

भीलवाड़ा . बंद खदान में 30 फीट गहरी खाई में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों मवेशी चराने के लिए खदान के पास गए थे. दोनों ही बच्चों के कपड़े खदान के बाहर देखने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. करीब 2 घंटे की कोशिश के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. होली के दिन एक ही परिवार के बच्चों की मौत के चलते पूरे गांव में मातम छा गया.

खदान दो साल से बंदी थी और उसमें 30 फीट गहराई तक पानी भरा हुआ था.

करेड़ा थाना प्रभारी जसवंतसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चितांबा गांव में रहने वाले मांगीलाल गुर्जर का बेटा भैरूलाल (19) और बेटी भावना (15) सोमवार को अपने मवेशियों को गांव के बाहर चराने के लिए गए थे. गांव के बाहर ही श्रीनाथ ग्रेनाइट नाम से माइंस है. यह दो साल से बंद पड़ी थी. इस माइंस में करीब 30 फीट गहराई तक पानी भरा हुआ है. पानी में भावना नहाने के लिए उतरी थी. और गहराई में जाने से वह डूबने लगी. बचाने के लिए भैरूलाल भी पानी में कूद गया. और पानी की गहराई में चले जाने से दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकलवाया गया. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …