Patna, 10 अगस्त . बिहार में खेल इतिहास का एक नया अध्याय जुड़ गया है. राज्य में पहली बार आयोजित ‘एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025’ का सफल आयोजन राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में हुआ. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में India की महिला रग्बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया.
India की इस महिला टीम में बिहार की चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया. इन बेटियों की सफलता पर Chief Minister नीतीश कुमार ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और social media प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा, “यह पूरे राज्य और देश के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. बिहार की बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.”
Chief Minister ने इस उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए पुरुष और महिला वर्ग में विजेता टीमों को भी शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा, “पुरुष वर्ग में विजेता हांगकांग और उपविजेता श्रीलंका को तथा महिला वर्ग में विजेता चीन और उपविजेता हांगकांग को भी हार्दिक बधाई.”
नीतीश कुमार ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी देशों और उनके खिलाड़ियों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अंतरराष्ट्रीय खेलों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि राज्य में खेल संस्कृति और युवा प्रतिभाओं के लिए एक नया मंच भी तैयार करते हैं.
यह प्रतियोगिता बिहार के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की रग्बी प्रतियोगिता राज्य में आयोजित की गई, जिसमें India सहित कई देशों की टीमें शामिल हुईं. Chief Minister ने रग्बी इंडिया और Actor एवं खेल प्रशासक राहुल बोस का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
–
वीकेयू/एबीएम