मुंबई, 17 अप्रैल . भारत के एकमात्र ब्रॉडवे के स्तर का रामायण प्रस्तुतीकरण ‘जय श्री राम रामायण’ का अमेरिका के कई शहरों में मंचन किया जा रहा है.
इस शो का लेखन और निर्देशन पिता-पुत्र की जोड़ी पुनीत और सिद्धांत इस्सर द्वारा किया गया है, जो शो में क्रमशः रावण और राम की भूमिकाएं निभा रहे हैं. मुख्य भूमिकाओं में अन्य कलाकारों में विंदू दारा सिंह, पायल गोगा कपूर, शिल्पा रायज़ादा और राजीव सुरती शामिल हैं.
शो के बारे में बात करते हुए सिद्धांत इस्सर ने कहा, “यह एक आशीर्वाद है. मुझे लगता है कि मुझे स्वयं भगवान विष्णु ने इसके लिए चुना है. हमने भारत के कई अखाड़ों और स्टेडियम में 15,000 से 30,000 दर्शकों के लिए ‘जय श्री राम रामायण’ के लगभग 30 शो का मंचन किया है. लेकिन दुनिया के सामने भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाना एक अलग बात है.”
सिद्धांत इस्सर ने कहा कि अमेरिका में भगवान राम की भूमिका निभाकर भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा, “मैं हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करता हूं. मैं अपना 200 प्रतिशत देने जा रहा हूं. और बाकी भगवान राम पर छोड़ दूंगा.”
निर्माताओं ने शो के मुख्य अंश के साथ एक वीडियो भी साझा किया है. इसे https://www.youtube.com/watch?si=UmxfmsBb_67Zt3AY&v=IXtHUQDQYKk&feature=youtu.be पर देखा जा सकता है.
अमेरिका दौरे के बारे में पूछे जाने पर पुनीत इस्सर ने कहा, “रामलीला भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा है. लेकिन ‘जय श्री राम रामायण’ कोई रामलीला नहीं है. न ही यह रामायण पर आधारित कोई छोटे स्तर का कलात्मक नाटक है. सरल शब्दों में, यह ‘अमेरिकन ब्रॉडवे का भारतीय महाकाव्य से मिलन है’.”
उन्होंने आगे कहा, “रामायण जैसे महाकाव्य को मंच और रंगमंच पर उतना ही बड़ा दर्जा मिलना चाहिए जितना फिल्म ‘बाहुबली’ को स्क्रीन पर मिला था. ‘जय श्री राम रामायण’ भारतीय रंगमंच का ‘बाहुबली’ है.”
महाकाव्य के उद्धरण से समानता खोजते हुए पुनीत इस्सर ने कहा: “अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद सुदूर पूर्व और मध्य पूर्व की बारी आएगी. यह भगवान राम के ‘अश्वमेध यज्ञ’ की तरह होगा. हम भारतीय संस्कृति, मूल्यों, मान्यताओं और परंपराओं को पूरी दुनिया में ले जाएंगे.”
शो का निर्माण पुनीत और सिद्धांत इस्सर ने राम कुमार पाल के साथ किया है.
–
एकेजे/