जिन घरों में अंधेरा है, वहां रोशनी पहुंचाना ही दीपावली की सच्ची पूजा है: गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर, 20 अक्‍टूबर . दीपावली के पावन अवसर पर Monday को Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने निवास पर आम जनता से मुलाकात कर उन्हें त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की जीत का प्रतीक है.

शेखावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप सभी को दीपावली की हृदयपूर्वक शुभकामनाएं. आपके जीवन में नए प्रकाश का उदय हो और इन दीपों की रोशनी में सभी तप, कष्ट और दुख जलकर भस्म हो जाएं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि दीपावली पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि जिन घरों में आज भी अंधेरा है, वहां अपने प्रयास और पुरुषार्थ से रोशनी पहुंचाने का काम करें. यही सच्ची पूजा है.

Union Minister ने हाल ही में GST स्लैब में की गई कटौती पर कहा कि इससे देश के बाजारों में जबरदस्त उत्‍साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि GST कम करने और कंज्यूमर गुड्स पर टैक्स घटाने से मार्केट में भारी उछाल आया है. केवल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में ही लगभग 20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त बिक्री हुई है. Prime Minister Narendra Modi के इस फैसले ने देश में डबल दिवाली का माहौल बना दिया है.

शेखावत ने कहा कि इस निर्णय से न केवल बिक्री बढ़ी है बल्कि देश की मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार सृजन में भी तेजी आई है. GST में कमी केवल बचत का विषय नहीं है, इससे उत्पादन बढ़ता है और जब उत्पादन बढ़ता है तो रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की Government एक बार फिर बनने जा रही है.

जनता ने Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों पर भरोसा जताया है. दीपावली के इस अवसर पर शेखावत का संदेश न केवल शुभकामनाओं से भरा था, बल्कि इसमें विकास, आत्मनिर्भरता और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता का स्पष्ट संदेश भी नजर आया.

एएसएच/वीसी