Bhopal 13 जून . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal के ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर निर्मित ओवर ब्रिज अपनी अनोखी डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया को लेकर सुर्खियों में है. इस ब्रिज के 90 डिग्री के मोड़ ने न केवल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों बल्कि आम जनता और Political दलों का ध्यान भी खींचा है.
विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे “घोटालों का सेतु” करार देते हुए इसके निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो इस ओवरब्रिज को घोटालों का सेतु कहा है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Bhopal में बना भ्रष्टाचार के समीकरण और समकोण का अद्वितीय स्मारक. Bhopal में ऐशबाग स्टेडियम के पास बना 90 डिग्री वाला ओवरब्रिज केवल पुल नहीं बल्कि घोटालों का सेतु है.”
उन्होंने आगे लिखा, “सिविल इंजीनियरिंग डिग्री-धारी मंत्री विश्वास सारंग जी की ‘विशेष देख-रेख’ में बने इस ‘नायाब नमूने’ को आज पूरा देश वास्तुकला और इंजीनियरिंग का चमत्कार मान रहा है. social media पर पूरा देश भाजपा Government के विकास मॉडल को निहार रहा है. मैं तकनीकी शिक्षा विभाग को सुझाव देता हूं कि इस ब्रिज को अपने पाठ्यक्रम में, एक केस स्टडी के रूप में शामिल करें ताकि इंजीनियर्स की आने वाली पीढ़ी भी जान सके कि जब घोटालों की बीम पर भ्रष्टाचार और कमीशन के कॉलम तान दिए जाते हैं तो ऐशबाग स्टेडियम ओवरब्रिज जैसे अजूबे जन्म लेते हैं.”
दरअसल, Bhopal के ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर से एक ओवरब्रिज बनाया गया है, जो लगभग 8 साल में बनकर तैयार हुआ है और इस पर लागत 18 करोड़ की आई है. इस पुल में मोड़ 90 डिग्री के कोण पर है. इसी के चलते यह ओवरब्रिज चर्चाओं में आ गया है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार इस ब्रिज के निर्माण की डिजाइन पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं राहगीरों ने भी इस ब्रिज पर हादसे होने की आशंका जताई है.
–
एसएनपी/एकेएस/केआर