![]()
रांची, 25 नवंबर . रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान अपहृत दुल्हन के भाई को Police ने Jharkhand-बिहार बॉर्डर से सकुशल बरामद कर लिया है. Police ने अपहरण की वारदात अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी.
Police के मुताबिक, 24 नवंबर की रात विश्वंभर प्रसाद अपनी बेटी के शादी समारोह में व्यस्त थे. इसी दौरान करीब 2 बजे उनके मोबाइल पर बेटे सुमित सोनी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है. फोन कटते ही परिवार में अफरातफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना नगड़ी थाना को दी गई. सूचना मिलते ही रांची Police अलर्ट हो गई.
Police ने साइबर टेक्निकल सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन ट्रैक की और कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए बिहार बॉर्डर के पास से आरोपी गिरोह को पकड़ लिया. टीम ने पीड़ित सुमित सोनी को भी सकुशल बरामद कर लिया.
Police ने बताया कि शादी समारोह के दौरान भीड़-भाड़ और अफरातफरी का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस अपहरण की योजना बनाई थी. गिरफ्तार आरोपियों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार शामिल हैं. सभी आरोपी बिहार के आरा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
Police ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, एक सफेद स्विफ्ट डिजायर और नशे की दवाइयां जब्त की हैं. हेडक्वार्टर-2 डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि फिरौती वसूलने के उद्देश्य से अपहरण किया गया था. Police ने तत्काल अभियान चलाकर चारों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
–
एसएनसी/डीकेपी