राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने पर ब्रजेश पाठक ने दी बधाई, विपक्ष को घेरा

अयोध्या, 12 जनवरी . राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने देशवासियों को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह साफ हो जाएगा.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो जाने के उपरांत मैं देशवासियों और यूपी वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी का दिल से आभार प्रकट करता हूं. आज महर्षि महेश योगी जी की 108वीं जयंती है. ऐसे अवसर पर रामायण विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो रहा है. यूपी के युवाओं और छात्रों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि यहां पर सांस्कृतिक विरासत की शिक्षा के साथ सभी विषयों की उच्च कोटि की शिक्षा मिलेगी. पूज्य महेश योगी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है. विपक्ष यहां पर साफ हो जाएगा. हमारी पार्टी मिल्कीपुर में प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है.

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने राम मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर कहा कि भगवान की इच्छा थी राम मंदिर बड़ा दिव्य बन गया है. सकुशल एक वर्ष पूरा हो गया. अभी आगे भी उस पर काम होना है. यह एक दिन का काम नहीं है. यह चलता रहेगा. इसे लेकर सब प्रसन्न हैं.

ज्ञात हो कि अयोध्या की पावन नगरी में बने राम मंदिर को पूरा एक वर्ष हो गया है. बीते वर्ष मंदिर के गर्भगृह में राम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में अंगद टीला पर जनसमूह को संबोधित किया.

विकेटी/एएस