हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उपचुनाव में हार-जीत पर मंथन

शिमला, 19 जुलाई . हिमाचल प्रदेश के ऊना में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया है. दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.

डॉ. सिकंदर कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कार्यसमिति का आयोजन चार सत्रों में किया गया है. अलग-अलग सत्रों में एक राजनीतिक प्रस्ताव और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव का रोड मैप इस कार्यसमिति की बैठक में तय किया जाएगा.

इसके अनुरूप भाजपा प्रदेश में आगे बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर भी हमला किया. सिकंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए हर हथकंडा अपनाया है.

उन्होंने कहा, ”बावजूद इसके हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने विधानसभा क्षेत्र में हार गए और उनके 9 मंत्रियों को भी शिकस्त झेलनी पड़ी. भाजपा ने कांग्रेस से 15 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किया है.”

उन्होंने आगे कहा, ”भाजपा एक बड़ी सफलता की ओर आगे बढ़ रही है. कार्यसमिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है. इस दौरान उप चुनाव के परिणाम पर भी चिंतन मंथन किया जाएगा.”

बता दें कि हाल ही में हिमाचल उपचुनाव की तीनों विधानसभा सीट के नतीजे घोषित किए गए. देहरा और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को मात दी. देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की. वहीं हमीरपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा को कामयाबी मिली.

एसएम/