Lucknow, 18 अक्टूबर . धनतेरस के शुभ अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट के कार्यक्रम में देश की रक्षा, तकनीकी आत्मनिर्भरता और उत्तर प्रदेश के विकास पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज का दिन न सिर्फ Lucknow के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है.
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, “मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद सभी देशवासियों पर बना रहे.”
उन्होंने कहा कि Lucknow उनके लिए सिर्फ एक संसदीय क्षेत्र नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा स्थान है. उन्होंने Lucknow के तेज विकास पर प्रसन्नता जताई और कहा कि समय के साथ जैसे-जैसे ब्रह्मोस की विश्वसनीयता बढ़ेगी, वैसे-वैसे Lucknow की पहचान भी और मजबूत होगी.
रक्षामंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें सिर्फ तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि देश की बढ़ती शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा, “आज Lucknow में देश की सबसे आधुनिक मिसाइल का निर्माण हो रहा है. यह कोई साधारण घटना नहीं है, यह India की सुरक्षा और सामर्थ्य का प्रैक्टिकल प्रूफ है.
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के सफल प्रयोग ने न केवल India की सैन्य क्षमता को साबित किया, बल्कि देश का आत्मविश्वास भी बढ़ाया. राजनाथ सिंह ने कहा, “ब्रह्मोस ने दिखाया कि जीत अब हमारे लिए आदत बन चुकी है. बड़े शहरों से लेकर छोटे गांव तक, हर कोई अब India की इस ताकत को महसूस कर रहा है.”
उत्तर प्रदेश के बदलाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक समय जब राज्य की पहचान ‘गुंडाराज’ के रूप में होती थी, निवेशक यहां आने से कतराते थे. लेकिन आज योगी आदित्यनाथ के मजबूत नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल गया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश, उद्योग और नवाचार का केंद्र बन रहा है.
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि अब India को हर स्तर की तकनीक चाहे वह बड़ी हो या छोटी, देश में ही विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा, “हमें स्पेयर पार्ट तक के लिए विदेशों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. बड़ी इंडस्ट्री के साथ छोटी इंडस्ट्री को भी बढ़ाना होगा. यही असली आत्मनिर्भरता है.”
राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएं न केवल देश की सुरक्षा को मजबूत करती हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी गति देती हैं. उन्होंने कहा, “हर मिसाइल सिर्फ हमारी रक्षा नहीं करती, बल्कि रोजगार और विकास के नए अवसर भी पैदा करती है. ब्रह्मोस सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि समाज में नई रोशनी लाने का माध्यम है.”
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के ‘2047 तक विकसित भारत’ के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र इस विजन को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस जैसी शक्तियां यह विश्वास दिलाती हैं कि ‘मेक इन इंडिया’ अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि India की हकीकत है.
–
वीकेयू/एएस