नई दिल्ली, 21 नवंबर . दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसमें 11 प्रत्याशियों के नाम हैं. छतरपुर विधानसभा सीट से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में 50 साल काम करने बावजूद उनकी बातों की अनदेखी की गई जिससे खिन्न होकर वह आप में आ गए हैं.
चुनाव का टिकट मिलने के बाद से ब्रह्म सिंह तंवर के घर कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है. उन्होंने आप प्रत्याशी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
ब्रह्म सिंह तंवर ने से कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के भरोसे को वह कायम रखेंगे और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के विश्वास पर खरे उतरेंगे.
भाजपा का साथ छोड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि दिल्ली भाजपा ने पुराने कार्यकर्ताओं की अवहेलना की. पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया, उनकी बातों को सुना नहीं गया. उन्होंने कहा, “कुछ लोग पार्टी की बजाय अपने फायदे में लग गए थे. मैंने इस बारे में पार्टी के सीनियर लीडर के सामने भी बात रखी थी. जब भाजपा द्वारा एक्शन नहीं लिया गया तो मैंने तय किया कि अब भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
तंवर ने कहा है कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 साल से विकास कार्य नहीं हुआ है. सड़कें टूटी हुई हैं, पानी के लिए पानी नहीं है. गलियों में सीवर नहीं डाले गए हैं. एक-एक समस्या का समाधान निकालेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस सीट पर उन्हें कोई टक्कर नहीं मिल रही है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
–
डीकेएम/एकेजे