बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा रद्द की, प्रश्न पत्र लीक की शिकायत के बाद फैसला

पटना, 20 मार्च . बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण की परीक्षा रद्द कर दी. 15 मार्च को दोनों पालियों में हुई परीक्षा को रद्द किया गया है. इस परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

इसकी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. बयान में कहा गया है कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित की गई थी. दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाता है. तीसरे चरण की परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू की. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में परीक्षा पूर्व ही प्रश्न-पत्र लीक होने का उल्लेख किया गया है.

बीपीएससी का कहना है कि अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए कदाचार मुक्त और पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं को आयोजित करने की आयोग की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को आयोजित बिहार विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के दोनों पालियों की परीक्षा रद्द की गई है.

एमएनपी/एबीएम