BPSC admit card: बिहार कृषि सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर, करें डाउनलोड

bpsc bih nic in admit card 2024: बिहार कृषि सेवा परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव किया जा रहा है. इस सरकारी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आज, शनिवार 24 फरवरी 2024 से बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग ने एक नोटिस भी जारी किया है. आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थी एक और वेबसाइट onlinebpsc.bih.gov.in से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन संख्या 18/2024 से लेकर 21/2024 के लिए ये बीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस का ऑब्जेक्टिव एग्जाम होगा. इसका आयोजन 1 मार्च से लेकर 4 मार्च 2024 तक किया जा रहा है.

BPSC Agriculture admit card download कैसे करें?

  • बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या डायरेक्ट onlinebpsc.bih.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको बीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 का लिंक मिलेगा. उसे क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा. यहां अपनी आईडी, पासवर्ड भरकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन होते ही स्क्रीन पर बीपीएससी प्रवेश पत्र दिखेगा. इसमें दी गई हर जानकारी अच्छी तरह चेक कर लें.
  • अब डाउनलोड करने से पहले अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो 25 केबी साइज में लॉगिन के बाद अपलोड करें. इसके बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो सकेगा.

कार्ड का प्रिंट निकालना न भूलें. परीक्षा केंद्र पर इसे ही लेकर जाना होगा. नहीं तो किसी भी परिस्थिति में एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी. ध्यान रहे कि प्रिंट साफ सुथरा होना चाहिए. एग्जाम हॉल में इस प्रवेश पत्र पर इनविजिलेटर के हस्ताक्षर कराना भी जरूरी है.

बिहार एग्रीकल्चर एग्जाम 2024 के लिए बीपीएससी एडमिट कार्ड का नोटिस पढ़ने के लिए क्लिक करें.
बिहार के कृषि विभाग में 1051 वैकेंसी के लिए ये परीक्षा ली जा रही है. अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी.