बीजिंग, 19 अगस्त . इस साल चीन में गर्मी की छुट्टियों में बॉक्स ऑफिस की कमाई 18 अगस्त को 10 अरब युआन से अधिक हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस की शीर्ष पांच फिल्मों में चार चीनी फिल्में शामिल हैं. वे हैं डेड टू राइट्स, नोबडी, द लीची रोड और द लीजेंड ऑफ लुओश्याओहे – 2.
बताया जाता है कि गर्मी की छुट्टियों में करीब 150 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें इतिहास, एनीमेशन, कॉमेडी और रहस्य आदि विषय शामिल हैं. इनमें जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध से जुड़ी तीन फिल्में क्रमशः रिलीज हुईं. अपनी वास्तविक विषय-वस्तु और चौंकाने वाले दृश्यों के कारण व्यापक दर्शक आकर्षित हुए.
सभी तीन फिल्में डेड टू राइट्स, तोंगची रेस्क्यू और पहाड़ व नदियां गवाही दे रही हैं, वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित हैं. इनमें विभिन्न दृष्टिकोणों से चीनी लोगों के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध का इतिहास दर्शाया गया.
चीन में रिलीज होने के साथ डेड टू राइट्स और तोंगची रेस्क्यू अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों व क्षेत्रों में भी रिलीज हुईं, जिसकी विदेशी दर्शकों ने प्रशंसा की.
फिल्म बाजार में खपत बढ़ाने के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों में सिलसिलेवार प्रोत्साहन नीति जारी की गई. चच्यांग प्रांत ने 10 जुलाई को मूवी वाउचर जारी करना शुरू किया. यह नीति अगले साल जून तक चलेगी.
इसके प्रोत्साहन में 1 से 15 अगस्त तक चच्यांग प्रांत में बॉक्स ऑफिस की कमाई 27 करोड़ 50 लाख युआन तक पहुंची, जो पिछले साल की इसी अवधि से 85.81 प्रतिशत अधिक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/