मुंबई और लखनऊ की टक्कर, जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगी दोनों टीमें

मुंबई, 17 मई . मुंबई इंडियंस (एमआई) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की मेजबानी करेगी. एमआई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, लखनऊ की उम्मीदें न के बराबर हैं.

मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि लखनऊ 13 मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

यह मुकाबला मुंबई के लिए सम्मान की लड़ाई है क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है. वहीं, लखनऊ के लिए अभी भी थोड़ी उम्मीद बाकी है, जिसमें उसे आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

मुंबई और लखनऊ के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं. इनमें से चार में लखनऊ और महज एक में मुंबई को जीत मिली है.

संभावित प्लेइंग 11

एलएसजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, नमर धीर, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला, नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह.

एएमजे/एकेजे