लंदन, 23 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Wednesday को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री के दौरे से ब्रिटेन के प्रवासी भारतीय काफी खुश हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा पर हाउंस्लो के मेयर दर्शन ग्रेवाल ने से बात करते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “जिन्होंने हम पर राज किया, आज वह हमारे दोस्त बन गए हैं. पीएम मोदी लंदन की धरती पर पहुंच रहे हैं. हमें एक भारतीय होने पर गर्व होता है क्योंकि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है.”
मेयर ने कहा, “प्रधानमंत्री को मैं गुजरात से जानता हूं. प्रधानमंत्री की माता जी से मैंने पूछा कि वो कभी थकते क्यों नहीं हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि मोदी जी ने अपने आप को देश सेवा में लगा दिया है. हमारा पूरा परिवार भाजपा के लिए समर्पित है और हम सभी का मानना है कि भारतीय होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें और मजबूत बनाएं, ताकि भारत का नाम दुनिया भर में गूंजे.”
दोनों देशों के बीच संभावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर उन्होंने कहा, “इस फ्री ट्रेड से दोनों देशों को फायदा होगा. भारत एक ग्रोइंग इकोनॉमी है. भारत में कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लग रही है, और भारत आगे बढ़ रहा है.”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री दो देशों की यात्रा पर हैं. ब्रिटेन के बाद वह मालदीव जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करेगी और इसके ठोस परिणाम सामने आएंगे.
यात्रा से पहले जारी अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जिसने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है. हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, सतत विकास, स्वास्थ्य और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.”
–
एससीएच/एबीएम