सिडनी, 2 जनवरी . भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को मौका दिया गया है. शुक्रवार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा.
गुरुवार को एससीजी में पत्रकारों से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टीम में बदलाव की पुष्टि की. जिसमें वेबस्टर को मार्श की जगह शामिल किया गया है. मार्श ने श्रृंखला में 10.42 की औसत से 73 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू करने वाले वेबस्टर 469वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे. उन्होंने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं.
वेबस्टर ने अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें से हाल ही में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैच में उन्होंने छह विकेट लिए तथा नाबाद 46 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मैं ब्यू के लिए बहुत उत्साहित हूं. वहीं, मार्श को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब कोई बल्लेबाज चूक जाता है या उसे बाहर कर दिया जाता है, तो इसे हमेशा एक बड़ी बात के रूप में देखा जाता है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड, चयनकर्ता और मैं इसे इस रूप में नहीं लेते. हमारी सोच ये है कि समय, परिस्थिति और जरूरत के मुताबिक हम खिलाड़ियों को बुला सकते हैं.
कमिंस ने कहा कि वेबस्टर के टीम में चयन के पीछे उनकी बेहतरीन गेंदबाजी रही है. हम पांचवें गेंदबाज के तौर पर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्यू की तेज गेंदबाजी काम आने वाली है.
बता दें कि मिशेल मार्श बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में 9, 5, 4, 2 और 0 के स्कोर बनाया है. पिछले तीन टेस्ट मैचों में उन्हें केवल 13 ओवर के लिए बुलाया गया था.
कमिंस ने कहा, “मिशेल मार्श इस सीरीज में बेहतर गेंदबाजी और रन नहीं बना पाए हैं इसलिए हमें लगा कि अब समय आ गया है कि हम ब्यू को मौका दें.”
कमिंस ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पसलियों में चोट के बावजूद खेलने के लिए फिट घोषित किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड है.
–
डीकेएम/केआर