मुंबई, 21 मई . मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी दिवंगत मां निर्मल कपूर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह मशहूर अभिनेत्री रेखा के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया और खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर एक सार्वजनिक कार्यक्रम की है, जिसमें रेखा और निर्मल कपूर दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. रेखा प्यार से निर्मल कपूर का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता देखने को मिल रहा है. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में ‘क्वीन्स’ लिखा.
उनके इस पोस्ट पर एक्टर संजय कपूर ने कमेंट में ब्लैक हार्ट इमोजी भेजा. वहीं फैंस ने रेड हार्ट इमोजी भेजे.
इससे पहले बोनी कपूर ने मदर्स डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि देते हुए कई तस्वीरें साझा की थीं. पहली तस्वीर में वह मां के बगल में बैठे हुए पूजा करते नजर आए. दूसरी तस्वीर अस्थि विसर्जन की थी. बाकी तस्वीरों में भी गंभीरता और भावुकता की झलक थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने कैप्शन में लिखा, ”मां, आप मेरी सबसे पसंदीदा ‘हैलो’ थीं और सबसे मुश्किल ‘अलविदा’.”
कपूर परिवार ने निर्मल कपूर के निधन की जानकारी देते हुए एक संयुक्त और भावुक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, “2 मई को निर्मल कपूर ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली. उन्होंने आनंदमय जीवन जिया. वह अपने पीछे चार बच्चों, बहुओं, दामाद, ग्यारह पोते-पोतियों/नाती-नातिनों, चार परपोते-पोतियों और अनमोल यादों को छोड़ गई हैं.”
निर्मल कपूर ने 90 वर्ष की आयु में 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के साथ ही तमाम हस्तियां भी पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
–
पीके/केआर