दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी : केजरीवाल और आतिशी ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

New Delhi, 18 अगस्त . दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर से बम होने की धमकियां मिली है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व Chief Minister आतिशी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. केजरीवाल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत कई स्कूलों को मिली धमकियों पर सवाल उठाते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बार-बार धमकियों के बावजूद न कोई कार्रवाई हुई, न कोई पकड़ा गया. वहीं, पूर्व Chief Minister आतिशी ने दिल्ली Police की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि बच्चे और अभिभावक डर में हैं, लेकिन भाजपा की ‘चार इंजन की Government’ सुरक्षा देने में नाकाम रही है.

अरविंद केजरीवाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका समेत द्वारका के कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं. दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं, लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है. भाजपा से ना तो दिल्ली संभल रही है, ना ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था. भाजपा की चार इंजन की Government दिल्ली में पूरी तरह फेल हो चुकी है.”

दिल्ली की पूर्व Chief Minister आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “स्कूलों में धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. दिल्ली Police आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं, लेकिन भाजपा की चार इंजन की Government उनको सुरक्षा देने में नाकाम है.”

आपको बताते चलें, स्कूलों में बम की धमकी मिलने का यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी कई स्कूलों को इस तरह के ईमेल भेजकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है.

इससे पहले, 18 जुलाई को दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ बम की धमकियां मिलने से हड़कंप मच गया था. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद Police ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और प्रोटोकॉल के तहत डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान भी किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

इससे पहले, 16 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले थे. वहीं, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच के दौरान ये खबर झूठी निकली.

पीएसके/एएस