![]()
रायपुर, 11 नवंबर . छत्तीसगढ़ के उप Chief Minister अरूण साव ने लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियां गंभीरता से जांच कर रही है. इसमें संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस ब्लास्ट के संबंध में गहन चर्चा कर रहे हैं, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. जिस तरह की हरकत दिल्ली के साथ हुई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
अरूण साव ने बताया कि दिल्ली में 8 और 9 नवंबर को ‘राष्ट्रीय अर्बन कॉनक्लेव’ का आयोजन हुआ था. शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 2047 में India के शहरों की स्थिति कैसी होगी. इस संबंध में चर्चा का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी Gujarat के केवड़िया में ‘India पर्व’ का आयोजन किया गया. सामान्यत: India पर्व का आयोजन दिल्ली में होता था. इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ध्यान में रखते हुए उनके जन्मस्थल केवड़िया में किया गया. इस दौरान विभिन्न राज्यों के व्यंजनों को पकाया जाता है. यह देशभर के सभी राज्य एकत्रित होते हैं.
1 से लेकर 15 नवंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिस अद्भुत कल्पना से ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण हुआ है, उसे देखते हुए वो मेरे लिए यादगार और रोमांचक रहा है.
उन्होंने धान खरीद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी Government ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है. छत्तीसगढ़ Government किसान हितैषी Government है. राज्य Government के नेतृत्व में धान खरीद की पूरी व्यवस्था की गई है. किसी भी किसान को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
–
एसएचके/वीसी