मुंबई, 2 दिसंबर . फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने जन्मदिन पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए फैंस को धन्यवाद दिया है. अभिनेता ने बचपन की झलक के साथ खूबसूरत लाइन्स को भी सोशल मीडिया पर उतारा है.
ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर के साथ आज की तस्वीर जोड़ते हुए ‘वेलडन अब्बा’ फेम बोमन ईरानी ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पास अभी भी 9 साल के बच्चे जैसा दिमाग है, यह 65 वर्षीय व्यक्ति जब भी बच्चे को देखता है तो बीते सालों को देखकर आश्चर्य में पड़ जाता है. सभी अनुभवों के लिए आभारी हूं (इनमें गलतियां भी शामिल हैं) और आश्चर्य होता है कि मैं दुनिया में सबसे तो मिला भी नहीं हूं, इसके बावजूद मुझे इतना प्यार कैसे मिलता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि धन्यवाद और मेरी किस्मत को आशीर्वाद दें.“
बोमन ईरानी ने फिल्म इंडस्ट्री को ‘थ्री इडियट्स’, ‘वेलडन अब्बा’, ‘डंकी’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘दिलवाले’, ‘परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘डॉन’, ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘कॉकटेल’, ‘फरारी की सवारी’, ‘हाउसफुल’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘फरारी की सवारी’, ‘खोसला का घोसला’, ‘लव ब्रेकअप जिंदगी’, ‘दोस्ताना’, ‘युवराज’ ‘सॉरी भाई ‘ जैसी सफल फिल्में दीं. ईरानी बॉलीवुड के साथ ही साउथ और मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला चुके हैं.
इस बीच बता दें कि शानदार एक्टिंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंचे अभिनेता बोमन ईरानी का जन्म 1959 में मुंबई में हुआ था. अभिनेता ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अपने शानदार काम से मशहूर हो गए. इसके बाद ‘डॉक्टर अस्थाना’ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
–
एमटी/एएस